scorecardresearch

Delhi: स्वच्छ और सुंदर होंगे Yamuna घाट, लगाए गए कई खुशबूदार फूलों के पौधे

यमुना का किनारा रंग-बिरंगे और खुशबूदार फूलों से महकेगा, गुलजार होगा. ये पहल यमुना के किनारों को सुंदर बनाने के लिए की जा रही है. ताकि यमुना घाट सुकून के दो पल बितानेवाले जगह भी बन सकें.दिल्ली की यमुना को गंदगी से बचाने के लिए अबतक कई कोशिशें भी हुई हैं लेकिन इस बार कमान संभाली है दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने. उनकी इस अनूठी पहल की चर्चा जमकर हो रही है. रिपोर्ट देखिए.

The bank of Yamuna will be fragrant with colorful and fragrant flowers, it will be buzzing. This initiative is being taken to beautify the banks of Yamuna. So that Yamuna Ghat can also become a place to spend two moments of peace.