scorecardresearch

Fitness: फिटनेस का अनोखा जुनून... 70 की उम्र में 70 किलो वजन उठाती हैं दादी रौशनी देवी

दिल्ली की 70 वर्षीय रौशनी सांगवान ने अपनी फिटनेस से सबको चौंका दिया है. वे रोजाना 3 घंटे जिम करती हैं और 70० किलो तक वजन उठा लेती हैं. अपने फिटनेस ट्रेनर बेटे अजय की मदद से, रौशनी देवी ने आर्थराइटिस और कम बोन डेंसिटी जैसी चुनौतियों पर विजय पाई है. उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने उन्हें 'वेट लिफ्टर दादी' का खिताब दिलाया है. रौशनी देवी की कहानी सभी उम्र के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है, जो दर्शाती है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है.