scorecardresearch

Chipko Movement: विरोध-प्रदर्शन की अनोखी तस्वीरें, पेड़ बचाने के लिए महिलाओं ने किया चिपको आंदोलन

अब आपको दिखाते हैं विरोध-प्रदर्शन की अनोखी तस्वीरें और ये भी जान लीजिए कि ये विरोध एक अच्छी वजह के लिए हो रहा है. दरअसल, झारखंड के रामगढ़ जिले के कुज्जू क्षेत्र के बूढ़ा खाप में यह फैक्ट्री चल रही है. अब फैक्ट्री का विस्तार करने के लिए पेड़ों की कटाई की तैयारी हो रही है. तो इलाके के गांवों के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इनका कहना है कि फैक्ट्री के जहरीले धुंए और प्रदूषण से बचाव के लिए ये जंगल ही इनका सहारा है.

Now let us show you the unique pictures of the protest and also know that this protest is happening for a good reason. Actually, this factory is running in Budha Khap of Kujju area of Ramgarh district of Jharkhand. Now preparations are being made to cut trees to expand the factory. So the people of the villages of the area are opposing it, because they say that this forest is their only support to protect them from the toxic fumes and pollution of the factory.