scorecardresearch

सड़क की मांग को लेकर भोपाल में अनोखा विरोध प्रदर्शन, जिसने भी देखा छूट गई हंसी!

हंसते हंसते समस्या का समाधान कैसे हो सकता है. आपको इसकी दिलचस्प तस्वीर दिखाते हैं.दरअसल भोपाल में विरोध करने का एक ऐसा तरीका लोगों ने अपनाया,जिसे देखकर किसी को शायद ही गुस्सा आए. विरोध के दौरान लोगों ने बाकायदा अपने हाथों में बैनर और तख्तियां ले रखी थीं, जिस पर लिखा था- जनता करती है पुकार, अच्छी सड़क दे सरकार. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को देखने के बाद किसी के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है..कैसे चलिए आप भी देखिए ये रिपोर्ट.

In Bhopal, people adopted a unique way of opposing the government for the demand for a road. Children, women, and old people involved in the protest laughed and asked the government to build a road.