असम के त्योहार रोंगाली बिहू के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का अलग अंदाज देखने को मिला. रोंगाली बिहू के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कई संगीत वाद्ययंत्रों पर हाथ अजमाया. ढोल की थाप हो या सारंगी जैसे हर वाद्ययंत्र को पीएम मोदी ने बजाने की कोशिश की. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मौजूद रहे. पीएम मोदी ने एक घंटे से ज्यादा समय तक असम के कलाकारों का बिहू नृत्य और लोक नृत्य का आनंद लिया. असम के कलाकारों के लोक नृत्य को देख पीएम गदगद नजर आए. ताली बजाकर पीएम मोदी प्रोत्साहित करते भी नजर आए. रोंगाली बिहू असम के नए साल के मौके पर 13 अप्रैल से एक हफ्ते के लिए मनाया जाता है. कार्यक्रम में पहुंचने पर पीएम मोदी को शॉल और असमिया गमछा देकर सर्बानंद सोनोवाल ने सम्मानित किया.
On the occasion of Assam's festival Rongali Bihu, a different style of Prime Minister Modi was seen. Prime Minister Modi, who arrived to participate in the program of Rongali Bihu, tried his hand on many musical instruments. PM Modi tried to play every instrument like drum beat or sarangi. Union Minister Sarbananda Sonowal was present with PM Modi. PM Modi enjoyed the Bihu dance and folk dance of the artists of Assam for more than an hour. The PM was stunned to see the folk dance of the artists of Assam. PM Modi was also seen encouraging by clapping. Rongali Bihu is celebrated for a week from 13th April on the occasion of New Year of Assam. On reaching the program, Sarbananda Sonowal honored PM Modi by giving him a shawl and Assamese gamcha.