संयुक्त राष्ट्र में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा ने पहली बार हिंदी भाषा से जुड़े भारत के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव में भारत ने मांग की थी कि संयुक्त राष्ट्र के सभी जरूरी कामकाज और सूचनाओं को इसकी आधिकारिक भाषाओं के अलावा दूसरी भाषाओं हिंदी में भी जारी किया जाए. अब UN के सभी कामकाज और जरूरी संदेश इन भाषाओं में भी पेश किए जाएंगे. देखें पूरी खबर.
All important communications and messages will now be issued in Hindi language also in the United Nations. United Nations General Assembly (UNGA) adopted India's resolution regarding this.