उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव(UP Assembly By-Election) में सियासत उबाल पर है. लेकिन हैरानी की बात ये कि कांग्रेस(Congress) विधानसभा उपचुनाव के 9 सीटों पर कोई भी उम्मीदवार नहीं उतार रही है और इसे बीजेपी(BJP) को हराने के लिए इंडिया गठबंधन(India Alliance) की रणनीति कहें या मजबूरी का भाईचारा...ये कहना बेहद मुश्किल है लेकिन जब समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया. तो कांग्रेस ने भी एलान कर दिया कि इंडिया गठबंधन मजबूती से लड़ेगा. हालांकि ये खींचतान सिर्फ इंडिया गठबंधन में ही नहीं. बल्कि बीजेपी भी कानपुर की सीसामऊ सीट(Kanpur's Sisamau Seat) पर नामांकन से एक दिन पहले तक कैंडिडेट नहीं उतार सकी है.