scorecardresearch

UP News: यूपी बीजेपी में क्यों उठ रही बदलाव की आहट, क्या है सियासी खेल ? जानिए

यूपी के राजनीतिक हालात पर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक BJP में बैठकों का दौर जारी है. यूपी BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकत की और इसके कुछ ही देर बाद गृह मंत्री अमित शाह भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा कि यूपी उपचुनाव को लेकर ये महामंथन हो रहा है. वहीं कल दिल्ली में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. आज लखनऊ में सीएम योगी ने मंत्रियों से मुलाकात की और विधानसभा उपचुनावों को लेकर मंथन किया. ऐसे में सवाल है कि मुलाकातों और बैठकों का ये दौर यूपी के उपचुनाव को लेकर है या फिर पार्टी के अंदरुनी कलह को शांत करने के लिए है.

In This Video, A series of meetings is going on in the BJP from Lucknow to Delhi on the political situation in UP. UP BJP state president Bhupendra Chaudhary met Prime Minister Modi today and shortly after this, Home Minister Amit Shah also reached to meet PM Modi. It is being told that this brainstorming is being done regarding the UP by-elections. Yesterday in Delhi, UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya met party president JP Nadda. Today in Lucknow, CM Yogi met the ministers and brainstormed about the assembly by-elections. In such a situation, the question is whether this round of meetings and meetings is about the UP by-elections or to calm the internal discord of the party.