scorecardresearch

UP: एसपी अनिल कुमार ने पुलिस जवानों ने लिए अच्छी पहल, पुलिसकर्मियों के लिए की योग कैंप की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एसपी अनिल कुमार ने पुलिस जवानों ने लिए कुछ अच्छी पहल की. उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए योग कैंप की शुरुआत की, ताकि वो फिट रहकर काम कर सकें. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस के जवानों को 9 दिन काम करने के बाद दसवें दिन ब्रेक की सुविधा दी. ताकि वो इस समय में आराम कर सकें या फिर अपने पारिवारिक और दूसरे कामों को भी निपटा पाएं. वही पुलिसवालों का भी कहना है कि योगा और रेस्ट जैसी दूसरी सुविधाएं मिलने से उनमें काफ़ी बदलाव आया है. वो रोज तरोताजा होकर काम कर पा रहे हैं.

UP Chandauli SP Anil Kumar took some good initiatives for the police personnel. He started a yoga camp for policemen, so that they can work while staying fit. Not only this, he provided the police personnel the facility of break on the tenth day after working for 9 days. So that they can take rest during this time or can also handle their family and other work.