होली का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है. देश के कुछ हिस्सों में आज भी होली का जश्न मनाया जा रहा है. गोरखपुर की सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज फूलों की होली खेली और रंग गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया. वहीं, भगवान नरसिम्हा की शोभा यात्रा भी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे और जमकर होली का जश्न मनाया. ओडिशा में भक्तों ने भगवान जगन्नाथ के साथ भी होली खेली है.
From Uttar Pradesh to Odisha, the colors of Holi are spreading even today. While CM Yogi played Holi with flowers, devotees today applied colors to Lord Jagannath of Odisha.