UP के CM योगी आदित्यनाथ के भाई का सेना में प्रोमोशन हो गया. वो अब सूबेदार मेजर बन गए. 48 साल के शैलेंद्र मोहन बिष्ट अभी उत्तराखंड के कोटद्वार में गढ़वाल रायफ़ल्स के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैम्प में तैनात हैं. वो 24 साल से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शैलेन्द्र मोहन बिष्ट चार भाईयों में तीसरे नम्बर पर हैं. जबकि योगी आदित्यनाथ दूसरे नंबर पर हैं.
UP CM Yogi Adityanath's brother got promoted in the army. He has now become Subedar Major. Shailendra Mohan Bisht, 48, is currently posted at Garhwal Rifles' Victoria Cross Gabar Singh Camp in Kotdwar, Uttarakhand. He has been serving in the Indian Army for 24 years. Shailendra Mohan Bisht is at number three among four brothers. While Yogi Adityanath is at number two.