वक्फ संशोधन बिल के संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद अब वक्फ बोर्ड की अवैध संपत्तियों का मामला तूल पकड़ रहा है. हालांकि इसके समर्थन में कहा जा रहा है कि इससे गरीब मुस्लिमों का भला होगा. तो विरोध में संपत्ति हड़पने की दलील दी जा रही है. सवाल है कि वक्फ बिल पास होते ही यूपी में क्या एक्शन शुरू हुए? क्या योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड की अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है?