उत्तर प्रदेश(UP News) की राजधानी में कल रात से आज दोपहर तक खूब सियासी ड्रामा और हंगामा हुआ. आज लोकनायक जय प्रकाश नारायण(Jai Prakash Narayan) की जयंती है और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) लोकनायक जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर के अंदर जाने की जिद पर अड़े हुए थे. जबकि जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें जाने नहीं दिया और उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया. हालांकि अखिलेश ने अपने घर के बाहर जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. लेकिन इस मुद्दे को लेकर दिल्ली(Delhi) से लखनऊ(Lucknow) तक बीजेपी(BJP) और समाजवादी पार्टी के बीच जमकर जुबानी तीर चले.