scorecardresearch

UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा को लेकर यूपी पुलिस ने बदला डीजे बजाने का टाइम, जानें क्या है नया समय

पढ़ाई के दौरान अगर शोर हो तो इससे परीक्षी की तैयारी करना मुश्किल हो जाता है. इसी परेशानी को देखते हुए यूपी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बोर्ड परीक्षा दे रहे लाखों विद्यार्थियों का ध्यान रखते हुए ध्वनि प्रदूषण न करें. यूपी पुलिस के मुताबिक इमरजेंसी सर्विस 112 पर 75 दिनों में 6,500 से ज्यादा लाउड म्यूजिक यानी तेज आवाज में संगीत बजाने की शिकायतें मिली हैं. इनमें सबसे ज्यादा 739 कॉल लखनऊ से मिलीं, फिर 734 कॉल के साथ नोएडा दूसरे नंबर पर और 590 कॉल गाजियाबाद से मिलीं.

In view of the board examinations, a ban has been imposed on playing DJ in Lucknow from 10 pm to 6 am. According to UP Police, there is more peace in small towns than in big cities.