scorecardresearch

UP की आज़मगढ़ पुलिस ने शुरू की लाइब्रेरी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हुई आसान

अब रुख करते हैं प्रगति मार्ग का जहां ऐसी खबरें हैं जो देश की तरक्की, प्रगति और लोगों की काबिलियत दिखाती हैं. आज बात करेंगे पुलिस की बेहतरी के लिहाज से हुई एक पहल की. दरअसल यूपी की आज़मगढ़ पुलिस ने एक ऐसी लाइब्रेरी शुरू की है, जहां सिविल सर्विसेज और स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए पुलिसकर्मियों और उनके बच्चों के लिए ये सुविधा मिल रही है.

Today we will talk about an initiative taken for the betterment of the police. In fact, the Azamgarh Police of UP has started such a library, where this facility is available for policemen and their children for civil services and school-college studies.