scorecardresearch

ट्रेनी IAS Pooja Khedkar पर UPSC ने की बड़ी कार्रवाई, देखें और भी बड़ी खबरें

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर कड़ी कार्रवाई की है. UPSC ने एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में पूजा के शामिल होने पर रोक लगाई दी है. दरअसल, पूजा खेडकर ने यूपीएससी में सेलेक्शन के लिए आयोग को फर्जी दस्तावेज भी दिए थे. इसके अलावा पूजा ने ट्रेनी आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी निजी ऑडी कार में लाल बत्ती और ‘महाराष्ट्र सरकार’ के प्लेट लगवाई थी.

In This Video, The Union Public Service Commission (UPSC) has taken strict action against trainee IAS Pooja Khedkar. UPSC has taken action and cancelled her provisional candidature. Along with this, Pooja has been barred from appearing in any future examination.