scorecardresearch

UPSC Results: पढ़ाई के अलावा यूपीएससी टॉपर बनने के लिए क्या ज़रूरी? टॉपर्स ने साझा किए सफलता के मंत्र

UPSC परीक्षा में सफलता पाने वाले हर्षिता गोयल (रैंक 2), शक्ति दुबे, आदित्य और राज ने अपनी यात्रा और चुनौतियों को साझा किया. हर्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को देते हुए कहा, "सबसे बड़ा श्रेय सर मेरे पापा को जाता है." उन्होंने CA के बाद सिविल सेवा में आने और परीक्षा के दौरान टाइफाइड जैसी चुनौतियों का सामना करने के बारे में बताया.