scorecardresearch

US Deportation of Indians: 'डंकी रूट' से अमेरिका जाना भारतीयों को क्यो पड़ा भारी ? जानिए

आज की अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों से जुड़ी है. ये वो लोग हैं जो बिना कागजी कार्यवाही के डंकी रूट से अमेरिका गए थे. लेकिन इसके लिए इन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी है. क्योंकि जब गए थे तो अपना सब कुछ दांव पर लगाकर एजेंट को लाखों रुपए दिए और जब लौटे हैं तो अपराधियों की तरह लाया गया. ऐसे में जरूरी है कि विदेश में बसने का ख्वाब लिए लोग सही और गलत रास्ते को लेकर अलर्ट हो जाएं.