अमेरिकी उपराष्ट्रपति का परिवार जयपुर के आमेर फोर्ट पहुंचा, जहां उनका शाही अंदाज़ में पारंपरिक स्वागत किया गया. हाथियों और पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते कलाकारों ने स्वागत किया. परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाक़ात को 'बड़ा सम्मान' बताया था और अब वे आमेर किले का भ्रमण कर रहे हैं, जिसके बाद आगरा और जयपुर सिटी पैलेस का दौरा भी करेंगे.