अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिनों के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वेंस अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ आए हैं; वे स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और शाम को प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे.