scorecardresearch

भारत पहुंचे अमेरिकी उप राष्ट्रपति JD Vance, Akshardham Mandir के किए दर्शन, PM Modi से करेंगे मुलाकात

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया, जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वेंस के परिवार ने भारतीय परिधान पहने थे और उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के साथ की. अक्षरधाम में उन्होंने पूजा अर्चना की और सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम से भारतीय हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की खरीदारी भी की. एम्पोरियम के एक प्रतिनिधि के अनुसार, "उन्हें हमारा एम्पोरियम बहुत अच्छा लगा... उन्होंने हमारे यहाँ से पेपर मेशी के आइटम्स खरीदे" आज शाम उनकी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होगी और वे कल जयपुर और 23 अप्रैल को आगरा जाएंगे.