scorecardresearch

JD Vance Rajasthan Visit: जेडी वेंस ने व्यापार, रक्षा, F-35 और मोदी पर क्या कहा?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बिज़नेस समिट को संबोधित किया. उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी भारत के व्यापारिक हितों के लिए टफ निगोशिएशन करने वाले नेता हैं." वेंस ने अमेरिकी उत्पादों के लिए गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने और अमेरिकी इथेनॉल की भूमिका पर भी बात की. रक्षा साझेदारी पर उन्होंने कहा कि अमेरिकी F-35 फाइटर प्लेन भारतीय वायुसेना को अभूतपूर्व ताकत दे सकता है. वेंस ने आमेर किले का दौरा किया और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से भी मिले.