अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे के तीसरे दिन आज आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे. उनके साथ पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे भी हैं. इससे पहले मंगलवार को जयपुर में उन्होंने आमेर फोर्ट घूमने के बाद एक बिज़नेस समिट में प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, "उनकी अप्रूवल रेटिंग मुझे ईर्ष्या करा सकती है. पीएम मोदी एक सख्त वार्ताकार हैं. यही एक कारण है कि हम उनका सम्मान करते हैं." यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक कदम मानी जा रही है.