scorecardresearch

UP Assembly Smart Look: उत्तर प्रदेश विधानसभा का कॉरिडोर हुआ स्मार्ट, लगाई गई बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन

उत्तर प्रदेश विधानसभा के कॉरिडोर को डिजिटल बनाया गया है. इस गैलरी में देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश के राष्ट्रपति, यूपी के सीएम, यूपी की राज्यपाल ,यूपी के मंत्रियों की तस्वीरें लगाई गई है. इसके साथ ही सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी को एलइडी स्क्रीन्स के जरिए दी जा रही है. इसके साथ ही यहां पर एक ऐसी स्क्रीन लगाई गई है, जहां पर विधायकों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

Digital corridor has been created in Uttar Pradesh Assembly. Large LED screens have been installed in this corridor. On which photographs of the Prime Minister of the country as well as the President of the country, CM of UP, Governor of UP and ministers of UP have been put.