scorecardresearch

UP Election: सीएम योगी या अखिलेश यादव? जानें सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेता कौन

यूपी चुनाव में इस बार पार्टियां अपना चुनाव प्रचार डिजिटल माध्यम से कर रही हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे ज्यादा मारामारी फॉलोअर्स बढ़ाने की ही है. वर्चुअल वर्ल्ड में फॉलोअर्स की संख्या से ही अब लोकप्रियता तय होती है. हमारे नेता भी इस ट्रेंड से अछूते नहीं है. उन्हें भी पता है कि ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स का मतलब क्या है. यही वजह है कि उनमें भी फेसबुक से लेकर ट्विटर तक अपने फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ है, ताकि डिजिटल दुनिया के इस दौर में वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बातों को पहुंचा सकें. इस Video में जानें, यूपी चुनाव में शामिल हो रहे नेताओं में किस नेता के कितने फॉलोअर्स हैं.

Amid the COVID-19 pandemic, the political parties in the UP election are using social media and other online media channels to woo their voters. Popularity on social media is judged by the number of followers. In this video, we take a look at the number of followers on social media accounts of top UP leaders.