scorecardresearch

Prayagraj Floating Restaurant: प्रयागराज में बनकर तैयार हुआ यूपी का पहला तैरता रेस्तरां, एक बार 150 लोग हो सकेंगे सवार

संगम नगरी प्रयागराज में पर्यटकों को नया डेस्टिनेशन पॉइंट मिलने वाला है. पानी की लहरों पर मनपंसद ज़ायका मिलने वाला है. यमुना तट पर लगभग पांच करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश का पहला तैरता रेस्तरां तैयार किया गया है. यानी आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को पवित्र नदी पर समय बिताने के लिए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का विकल्प भी मिलने वाला है. खास बात है कि इस रेस्टोरेंट में डेढ़ सौ लोग एक साथ सवार हो सकते हैं.

The tourists coming to Sangam city to take a dip of faith have got a New Year's gift. UP's first floating restaurant is ready in Prayagraj.