जंगल के नजदीक बसे रामपुर में जंगली जानवरों का आना आम बात है. ये बेजुबान जब गांव में आ जाते हैं तो कभी आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो जाते हैं तो कभी जान बचाने की कोशिश में जख्मी हो जाते हैं. रामपुर में इनकी हिफाजत का जिम्मा एक एनिमल वेलफेयर सोसायटी उठा रही है. इस एनजीओ से जुड़े लोग जंगल से आने वाले जानवर और पंछियों का इलाज कराने के बाद इन्हें वन विभाग के सुपुर्द कर देते हैं. जिनकी जान नहीं बच पाती, उन्हें विदाई भी पूरे सम्मान के साथ दी जाती है. इन कोशिशों को वन विभाग से भी सराहना मिल रही है. देखें पूरी खबर.
An NGO in Uttar Pradesh's Rampur takes care of wild animals. The NGO provides medical support to injured animals and hands over them to the forest department after treatment. Watch this video to know more.