scorecardresearch

Ayodhya रेलवे स्टेशन का मॉडल तैयार, बनने के बाद ऐसा दिखेगा स्टेशन और मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही अयोध्या में कई दूसरे प्रोजेक्ट पर भी काम जारी है. जिसमें अयोध्या रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम भी है. 15.96 हेक्टेयर पर बन रहा अयोध्या का रेलवे स्टेशन का पूरा प्रोजेक्ट 126 करोड़ का है. अयोध्या रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम कई फेज में पूरा होना है. शुरुआती फेज की डेडलाइन मार्च 2022 की है जबकि इसके दो ब्रिज दिसंबर 2022 तक बनकर तैयार होने हैं. इस रिपोर्ट में देखें बनने के बाद कैसा दिखेगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.

Apart from Ram Temple, the railway station is also being re-developed in Ayodhya. Ayodhya railway station is being built on the lines of Ram Temple. Watch this video to see how the new Ayodhya railway station will look like and what all facilities will be available on the station.