scorecardresearch

Uttarakhand Weather: पहाड़ों को लेकर मौसम विभाग की क्या है भविष्यवाणी? जानिए

पहाड़ों पर बरसती आफत ने अधिकारियो को चिंतित कर दिया है. बारिश और बादल फटने के घटनाओं के बाद हिमाचल और उत्तराखंड सरकार राहत और बचाव अभियान में जी जान से जुटी हैं लेकिन मौसम विभाग के अनुमान ने उनकी नींदें उड़ा दी है. ऐसे में सवाल है कि पहाड़ों को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी क्या है.

In This Video, The calamity raining on the mountains has worried the officials. After the incidents of rain and cloudburst, the Himachal and Uttarakhand governments are engaged wholeheartedly in relief and rescue operations, but the forecast of the Meteorological Department has taken away their sleep.