परमार्थ निकेतन की गंगा आरती जब होती है तो पूरे इलाके में इसकी एक अलग ही छटा होती है. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने साल 1997 में गंगा आरती शुरू की थी. करीब 28 सालों से यहां गंगा आरती प्रतिदिन होती है जो आज तक जारी है. गंगा घाट पर होने वाली विश्व विख्यात गंगा आरती को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया गया है.
The world famous Ganga Aarti held at Ganga Ghat has been included in the World Book of Records.