scorecardresearch

उत्तराखंड की मशहूर नंदा देवी राज जात यात्रा शुरू, देखें तस्वीरें

उत्तराखंड की मशहूर नंदा देवी राज जात यात्रा की शुरुआत हो गई है. राज जात यात्रा हर 12 साल बाद आयोजित की जाती है, इसलिए इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. चमोली की नीति घाटी में चलने वाली ये यात्रा 24 दिनों तक चलेगी. इस ऐतिहासिक यात्रा को गढ़वाल-कुमाऊं की सांस्कृतिक मिलन का प्रतीक भी माना जाता है.

The three-week-long Nanda Devi Raj Jat yatra have begun in Uttarakhand. Watch this video to know more about this story.