Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड के पहाड़ भी बदलते मौसम से अछूते नहीं है...यहां बद्रीनाथ धाम से लेकर गंगोत्री तक बर्फबारी लगातार जारी है... यूं तो यहां इन प्रमुख धामों के कपाट अभी खुले नहीं है लेकिन अचानक बदले मौसम ने रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालना शुरू कर दिया है... सैलानियों के लिए मशहूर औली में भी जमकर बर्फबारी हो रही है..