scorecardresearch

UCC in Uttarakhand: आज से उत्तराखंड में लागू हुआ यूसीसी, विवाह..तलाक और उत्तराधिकार के लिए आया कानून

उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता लागू हो गई है. यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड. देश का पहला राज्य बन गया है. देश के पहले समान नागरिक संहिता बिल में किसी धर्म विशेष का जिक्र तो नहीं, लेकिन कई नियमों के बदलाव के लिये रूढ़ी, परंपरा और प्रथा को खत्म करने को आधार बनाया गया है. उत्तराखंड में UCC लागू होने से काफी कुछ बदल जाएगा. बिल के ड्राफ्ट में शादी, तलाक प्रक्रिया से जुड़े अहम बिंदु भी शामिल है. यूसीसी लागू होने से खासकर महिलाओं के अधिकारों को मजबूती मिलेगी. यूसीसी से जुड़े कुछ और अहम पहलुओं को यहां समझिये.