scorecardresearch

दशकों बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे CM Yogi के लिए बच्चा बना उनका गाइड, देखें

उत्तराखंड में अपने पुश्तैनी गांव-घर की यात्रा पर पहुंचे सीएम योगी ने कल पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएम योगी ने वहां के बच्चों के साथ वक्त गुजारा. बरसों बाद अपने गांव पहुंचे योगी यहां की गलियों में घूमने निकले तो एक बच्चा उनका गाइड बना. गांव घूमने के दरम्यान योगी को देखने और उनसे मिलने के लिए स्थानीय लोगों का तांता लग गया. योगी गांव के लोगों और रिश्तेदारों से मिलते-जुलते और उनके साथ बातचीत भी करते दिखे. देखिए रिपोर्ट.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath visited his ancestral village in Uttarakhand’s Panchur yesterday and met his relatives. Watch this report.