scorecardresearch

Uttarkashi Nelong Valley: पर्यटकों से गुलजार होने लगी है नेलांग घाटी, प्राकृतिक सुंदरता के लिए है विख्यात

उत्तराखंड की हसीन और दिलकश वादियां किसे पसंद नहीं, उत्तराखंड में ऐसे कई इलाके हैं जो बेहद खुबसूरत हैं और वक्त के साथ पर्यटकों के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन बनते जा रहे हैं. इन्ही में से एक है उत्तरकाशी की नेलांग घाटी. जिसे उत्तराखंड का लद्दाख भी कहा जाता है. नेलांग घाटी जितनी खूबसूरत है, सामरिक नजरिये से उतनी ही अहम भी, क्योंकि यहां से चीन की सीमा से सटी है. 1965 के भारत-चीन युद्ध के बाद इस घाटी को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन 2016 में इसे आम लोगों के लिए दोबारा खोल दिया गया है और अब ये पर्यटकों का ड्रीम डेस्टीनेशन बन गई है.

The Nelong Valley of Uttarkashi has now become a dream destination for tourists. Watch The Video To Know More.