scorecardresearch

Uttarkashi के सिलक्यारा टनल में फिर से शुरु हुआ काम, देखें देशभर की बड़ी खबरें

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में एक बार फिर से काम शुरू हो गया है. NHIDCL यानी नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक फिलहाल धीरे-धीरे इस पर काम हो रहा है. आने वाले दिनों में काम में तेज़ी आएगी.12 नवंबर को हुए हादसे के बाद से इसे बंद कर दिया गया था. मलबा ढहने से इसमें 41 मज़दूर फंस गए थे. जिन्हें 17 दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया था.

Work has started once again in Silkyara Tunnel of Uttarkashi. According to NHIDCL i.e. National Highway and Infrastructure Development Corporation Limited, at present work on this is going on slowly. The work will gain momentum in the coming days. It was closed after the accident on 12th November. 41 workers were trapped due to collapsing debris. Who were rescued safely after a rescue operation that lasted for 17 days.