scorecardresearch

उत्तराखंड की बबीता ने बंजर जमीन पर की मशरूम की खेती, कमा रहीं हजारों रुपये

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की एक बेटी ने अपनी मेहनत के बूते बंजर भूमि को हरा भरा कर दिया. बबीता अपने खेत में मशरूम के साथ-साथ सब्जियों की खेती भी करती हैं. बबीता आज खुद तो कमाई कर ही रही हैं बल्कि दूसरों को भी कामयाबी का रास्ता दिखा रही है. सौड़ उमरेला गांव में पानी का संकट था और खेती करना बेहद कठिन था. बचपन से ही बबीता की खेती बाड़ी में दिलचस्पी थी. बड़े होने पर ये दिलचस्पी जुनून में तब्दील हो गई. आज बबीता के खेतों में उनकी मेहनत की वजह से फसलें लहलहा रही हैं.

A daughter from Rudraprayag in Uttarakhand has turned the barren land green with her hard work. Babita cultivates vegetables as well as mushrooms in her farm. Babita is not only earning herself today but is also training others. There was water crisis in Saud Umrela village and it was very difficult to do farming. But because Babita was interested in farming since childhood. This interest of her turned into obsession and she decided to do farming at her own.