scorecardresearch

Varanasi: भगवान को ठंड से बचाने के लिए पहनाए ऊनी वस्त्र और ओढ़ाए रजाई और कंबल, चर्चा चौराहा में देखिए खबरें और भी

यूपी के वाराणसी के बढ़ती ठंड को देखते हुए मंदिरों में भगवान को बचाने के लिए ऊनी वस्त्र पहनाए गए. साथ ही कुछ मंदिरों में उन्हें रजाई और कंबल भी ओढ़ाए गए. पुजारियों और श्रद्धालुओं का कहना है कि भक्तों की भावनाओं के चलते हर साल सर्दियों में ऐसा होता चला आ रहा है. ये सिलसिला ऐसे ही बसंत पंचमी तक जारी रहेगा.

In view of the increasing cold in Varanasi, UP, woolen clothes were worn to protect the Gods in the temples. Besides, in some temples they were also covered with quilts and blankets. Priests and devotees say that this has been happening every year in winter due to the sentiments of the devotees. This trend will continue like this till Basant Panchami.