scorecardresearch

Kashi Railway Station Renovation: वाराणसी के सबसे पुराने काशी रेलवे स्टेशन की बदलेगी की तस्वीर, एयरपोर्ट के तर्ज पर किया जाएगा विकसित

वाराणसी के सबसे पुराने काशी रेलवे स्टेशन की तस्वीर कुछ इस तरह बदलने वाली है. इस रेलवे स्टेशन को अब नए सिरे से संवारने की तैयारी की जा रही है. अब रेलवे बोर्ड ने काशी स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह स्मार्ट बनाने के लिए नए डिजाइन को मंजूरी दे दी है और जल्द ही इस पर काम शुरु हो सकता है. एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किये जाने वाले इस रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों को तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

The picture of Varanasi's oldest Kashi railway station is going to change like this. Preparations are now being made to renovate this railway station. Now the Railway Board has approved the new design to make Kashi station as smart as the airport.