scorecardresearch

Agenda Aajtak 2024: जिस फिल्म ने देश को हिलाया, विक्रांत मैसी ने उसके बारे में की खुल के बात.. बताया कि क्यों लोगों ने किया उन्हें फिल्म करने से मना

अभिनेता विक्रांत मैसी ने एजेंडा आजतक में साबरमती रिपोर्ट को लेकर कई बात की. इसमें ऐसी बातें भी शामिल थी जिसमें उन्होंने बताया कि लोगों ने उनसे कहा कि ये फिल्म क्यों कर रहे हो. लोगों ने उन्हें इस फिल्म को करने से काफी मना भी किया. इसके जवाब में विक्रांत कहते हैं कि उन्होंने कहानी की रिसर्च खुद भी की है और उसके बाद ही उन तथ्यों को फिल्म के रूप में लोगों के सामने पेश किया.