राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को 'वीर चक्र' से नवाजा. ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री मौजूद थे. 3 नवंबर को अभिनंदन वर्धमान को एयरफोर्स ने दिवाली गिफ्ट देते हुए उन्हें प्रमोशन देकर ग्रुप कैप्टन बनाया था. अभिनंदन को जो पद दिया गया है वह भारतीय थल सेना के कर्नल रैंक के बराबर हैं.
President Ram Nath Kovind today honored Air Force Group Captain Abhinandan Varthaman with the 'Veer Chakra'. Group Captain Abhinandan shot down Pakistan's F-16 after the Balakot airstrike. Several ministers including Prime Minister Narendra Modi, Defense Minister Rajnath Singh were present at the ceremony.