scorecardresearch

झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों का भविष्य संवारने में लगे दो रियल लाइफ हीरोज़ से मिलिये

हम आपको दिल्ली के दो ऐसे किरदारों मिला रहे हैं जो रील नहीं बल्कि रियल लाइफ के हीरो हैं. इनकी मेहनत और लगन मिसाल बन गई है. इनके आइडिया से कई मासूमों की तकदीर बदल रही है. दिल्ली के देव और चांदनी का बचपन सड़क पर ही बीता लेकिन जब जिंदगी ने उन्हें मौका दिया तो वो रियल जिंदगी के हीरो बन गए. इन दोनों ने मिलकर 'वॉइस ऑफ स्लम' नाम की संस्था को खड़ा कर दिया. आज ये संस्था दिल्ली के सैकड़ों बच्चों का ड्रीम डेस्टिनेशन बनती जा रही है. देखें पूरी खबर.

Delhi's Dev and Chandni have transformed the lives of thousands of slum children through their NGO named-‘Voice of Slum’. Watch this video to know more about this story.