scorecardresearch

DUSU Election 2023: 22 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान, देखिए वहां के छात्रों की क्या है राय

न्यूज पथ के सफर में अब सोशल अड्डा पर थोड़ा रुकते हैं और आज के मुद्दे पर लोगों की राय जानते हैं. सोशल अड्डा में आज का मुद्दा दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़़ा है, जहां तीन साल बाद छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं. आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ABVP और NSUI समेत सभी छात्र संगठनों ने पूरा जोर लगा दिया और छात्रों से वोट करने की अपील की. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 22 सितंबर को मतदान होगा, जिसके बाद तय होगा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेट्री और जॉइंट सेक्रेट्री पद पर कौन काबिज होगा. इस बार के चुनावी मुद्दों में वन कोर्स वन फीस, महिला सुरक्षा, फ्री वाईफाई, नए हॉस्टल की मांग शामिल है. हमारी सहयोगी अनामिका गौड़ ने छात्र संघ चुनाव को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स से बात की और उनकी राय जानी.

In the journey of news path, let us stop briefly at Social Adda and know the opinion of people on today's issue. Today's issue in Social Adda is related to Delhi University, where student union elections are being held after three years.