वक्फ संशोधन बिल पर सरकार ने भ्रम दूर किया है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि यह बिल किसी की संपत्ति छीनने का नहीं, बल्कि वक्फ संपत्तियों को व्यवस्थित करने का है। गैर-मुस्लिमों को वक्फ बोर्ड में शामिल करने का उद्देश्य कामकाज में पारदर्शिता लाना है। सेक्शन 40 को हटाने का कारण बताया गया कि इसका दुरुपयोग हो रहा था। सरकार ने स्पष्ट किया कि यह बिल गरीब मुस्लिमों की भलाई के लिए है और वक्फ संपत्तियों की गड़बड़ियों को सुधारने का प्रयास है।