वक्फ संशोधन बिल पर संसद में गरमागरम बहस हुई। विपक्ष ने इसे मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बताया। कांग्रेस ने बिल लाए जाने पर सवाल उठाए। गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति के सुझावों को सरकार ने स्वीकार किया है। शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी समितियाँ लोकतांत्रिक हैं जो चर्चा के आधार पर विचार और परिवर्तन करती हैं।