बजट सत्र के दौरान एक बिल के पेश होने को लेकर खूब सियासी घमासान देखने को मिला. कहीं उसके समर्थन में लोग झंडा बुलंद करते दिखे, तो कहीं विरोध में... लोकसभा से पास होने के बाद बिल राज्यसभा से भी पास हो गया. हमारा सवाल है कि संसद से पास वक्फ बिल पर क्यों मचा है हंगामा? बिल को लेकर देर रात तक संसद में चर्चा चली. तब जाकर वो पारित हुआ. अब इस बिल के कानून बनने का इंतजार हो रहा है.