वक्फ संशोधन बिल को संसद में पेश करने की सरकार ने तैयारी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक दो अप्रैल यानी इसी बुधवार को सरकार वक्फ बिल को लोकसभा में पेश कर सकती है. वक्फ बिल संसद में आने से पहले ही सियासी संग्राम छिड़ गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत तमाम विपक्षी पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं. वहीं अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने बिल का समर्थन करते हुए कहा कि वक्फ सिस्टम में बदलाव जरूरी है. लेकिन बीजेपी को डर अपने दो प्रमुख सहयोगी दलों जेडीयू और टीडीपी से है.