लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल चर्चा हुई. अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल पेश करते हुए कहा कि यह किसी की जमीन छीनने का कारण नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बिल मुस्लिम भाइयों के धार्मिक क्रियाकलापों में दखल देने के लिए नहीं है. विपक्ष ने बिल का विरोध किया और कहा कि यह अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला है.