रमजान के पाक महीने में ईद से पहले जुमे की नमाज में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तमाम जगहों पर बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी. इसका मकसद वक्फ बिल को लेकर अपना विरोध जताना था. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की इस अपील का असर पूरे देश में देखने को मिला. ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड, मुस्लिम संगठन और विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार इस बिल के जरिए वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है. वहीं बीजेपी का आरोप है कि सबसे ज्यादा वक्फ की संपत्ति पर ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े लोगों का ही कब्जा है और इसका जमकर दुरुपयोग भी हो रहा है.