scorecardresearch

Delhi Air Pollution: प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध तेज, तैनात किए गए सबसे बड़े ‘एंटी-स्मॉग गन’

हल्की बारिश ने राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता को सुधार दिया है लेकिन फिर भी हवा की गुणवत्ता खराब और बेहद खराब के बीच चल रही है. जिससे इससे निपटने की कवायद में दिल्ली सरकार समेत तमाम सिविक एजेंसियां विभिन्न उपायों को आजमा रही है. इसी कड़ी में नई दिल्ली नगर पालिका (NDMC) क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयास में एनडीएमसी ने सबसे बड़े टैंक क्षमता वाले आधुनिक एंटी स्मॉग गन को अपने बेड़े में शामिल किया है, जो लगातार पानी की बौछार करते हुए हवा में मौजूद धूल-कणों को जमीन पर लाने का काम करेगी.

Light rain has improved the air quality in many areas of the capital but still the air quality is hovering between poor and very poor.